जमशेदपुर Rajesh Thakur पूर्व प्रशासनिक पदाधिकारी, झारखंड सरकार स्वर्गीय नागेंद्र तिवारी के द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को भुइयांडीह के बाबुडीह लाल भट्टा स्थित नव प्राथमिक विद्यालय के 100 से अधिक बच्चों के बीच स्कूल बैंग समेत शिक्षा और खेल सामग्री तथा फल का वितरण किया गया.
इससे पूर्व विद्यालय परिसर में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. यह कार्यक्रम स्व. नागेंद्र तिवारी के परिजनों एवं शुभचिंतकों द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेंद्र तिवारी, राकेश साहू, शंकर तिवारी, गौतम साहू, दामू बिरुली, संदीप राय, संतोष साहू, सोनू तिवारी, उमाशंकर प्रसाद, सत्यनारायण साहू, राजेश साव, वीरेंद्र कुमार, रंजन कुमार, सुनील तिवारी, किशोर सिंह आदि का सहयोग रहा.
विदित रहे कि झारखंड प्रशासनिक सेवा के प्रशासनिक पदाधिकारी नागेंद्र तिवारी का दो साल पहले 2020 में आकस्मिक निधन हो गया था. एक कुशल तथा संवेदनशील प्रशासनिक पदाधिकारी का जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा. बावजूद इसके अपनी लगन और मेहनत की बदौलत काफी आगे बढ़े तथा जरूरतमंद और संघर्षशील बच्चों के मसीहा बनकर उभरे. शहर के बच्चों को निःशुल्क विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते थे. विद्यार्थियों के बीच लोकप्रिय गुरुदेव बाबा नागेंद्र तिवारी के लगभग 500 छात्र- छात्रा विभिन्न सरकारी/ गैर सरकारी नौकरियों में नियोजित हैं. झारखंड प्रशासनिक सेवा में आने के उपरांत भी अविवाहित रहे स्वर्गीय तिवारी अपने वेतन का अधिकांश हिस्सा जरूरतमंद छात्र- छात्राओं को देते थे. साथ ही शैक्षणिक सहयोग भी करते रहते थे.