जमशेदपुर: दक्षिणी छोटा नागपुर रेंज के आईजी अखिलेश कुमार झा शनिवार को जमशेदपुर पहुंचे. जहां उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर जमशेदपुर पुलिस द्वारा किए गए शुरुआत का लोकार्पण किया. वहीं आईजी ने डायल 112 और साइबर थाना का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा- निर्देश दिए.
वही मीडिया कर्मियों के सवाल पर आईजी अखिलेश झा ने जमशेदपुर पुलिस द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर किए गए प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लिया जा रहा है. सफल होने पर इस पूरे राज्य में लागू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इनका काम महिलाओं एवं युवतियों को सुरक्षा प्रदान करना रहेगा. साथ ही और असामाजिक तत्वों पर भी इनकी नजर रहेगी.
वहीं जमशेदपुर पुलिस द्वारा डायल 112 सेवा के रिस्पांस की भी उन्होंने सराहना की. उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस इसके गुणात्मक सुधार को लेकर प्रयासरत है. डायल 112 सेवा को ट्रैकिंग एप 112 (2.0) से जोड़ने के सवाल पर आईजी ने बताया कि एजेंसी को हमने रिक्वेस्ट भेजा है. फिलहाल 112 (1.0) में इसकी सुविधा नहीं है. यह एक केंद्रीय एजेंसी है इसमें हर दिन नए-नए सुधार हो रहे हैं. आने वाले दिनों में इसे और बेहतर बनाया जाएगा. हमारा प्रयास क्विक रिस्पांस के साथ क्वालिटी रिस्पांस मिले इस ओर है.
वहीं साइबर अपराध को आईजी ने एक चुनौती बताया और कहा कि जिस तरह से साइबर अपराध के मामले बढ़े हैं निश्चित तौर पर पुलिस कर्मियों की चुनौतियां भी बढ़ी है. इसको लेकर राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर से सब इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी का पदस्थापन किया गया है. साथ ही उन्हें सीधे इंस्पेक्टर के रूप में प्रोन्नति देने की योजना है. इससे पूर्व आईजी के जमशेदपुर पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मौके पर जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.