JAMSHEDPUR जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत NH- 33 स्थित बिग बाजार के समीप बीती रात हुए सड़क हादसे में मृत व्यक्ति की पहचान पारडीह निवासी करण पात्र के रुप में हुई है.


विज्ञापन
सोमवार को परिजनों ने मृतक के शव की शिनाख्त की, जिसके बाद पोस्टमार्टम के बाद पुलिस में परिजनों शव सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक पेशे से मैकेनिक था, बीती रात डिमना के घर में सोने जाने की बात कह कर स्कूटी से निकला था. आज सुबह पुलिस ने मौत होने की जानकारी दी. परिजनों ने बताया कि मृतक विवाहित था और उसके 6 महीने का बच्चा भी है.

विज्ञापन