जमशेदपुर: 0- 5 आयु वर्ग के बच्चों, नवजात शिशुओं, गर्भवती महिलाओं एवं किशोरियों को मिलनेवाले स्वास्थ्य सेवा समय पर कैसे मिले इसको लेकर बुधवार को बिष्टुपुर के धतकीडीह सामुदायिक भवन में महिला समाज एवं परिवार कल्याण विभाग जमशेदपुर सदर की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें आईसीडीएस एवं अर्बन हेल्थ से जुड़े करीब 188 सेविका- सहायिका एवं 240 सहियाओं ने हिस्सा लिया.
इसकी जानकारी देते हुए जमशेदपुर सदर सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी सेविका, सहिया एवं स्वास्थ्य सहियाओं के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित कर सही रिपोर्ट प्रस्तुत करना है. उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला के जरिए उन्हें एक प्रारूप पत्र दिया गया है, जिसे आपसी समन्वय के साथ भरकर विभाग को जमा कराना है, ताकि 0 से लेकर 5 वर्ष के बच्चे, नवजात बच्चे, गर्भवती महिलाएं एवं किशोरियों के स्वास्थ्य का समुचित ख्याल रखा जा सके.
उन्होंने बताया कि इसमें संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मियों की भूमिका अहम है. उन्हें तय समय पर इसे पूरा करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि सभी का सहयोग इसमें मिल रहा है. उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द से जल्द इस कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा. इस दौरान कुछ सुझाव भी मांगे गए, जिसका निराकरण कराया गया.
बाईट
दुर्गेश नंदिनी (सीडीपीओ- जमशेदपुर सदर)