नेशनल एसोसिएशन ऑफ सिविल सर्वेन्टस बिहार- झारखंड की पहल पर जमशेदपुर में पहली बार यूपीएससी के टॉपरों के साथ शहर के छात्र- छात्राओं को रूबरू होने का मौका मिला.
इस साल के टॉपरों ने अपने- अपने अनुभव साझा किया और यूपीएससी की तैयारी में जुटे छात्र- छात्राओं का मार्गदर्शन किया. इस कार्यक्रम में जिले के उपायुक्त एवं एसएसपी सहित तमाम प्रशासनिक सेवा से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे और छात्रों के सवालों का जवाब दिया.
टॉपर शुभम कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े जबकि जमुई से इस साल यूपीएससी में 7 वें रैंक पर रहे प्रवीण कुमार और 500 वें रैंक पर रहे शहर के सन्नी कुमार ने शिरकत की. जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि एनएसीएस बिहार- झारखंड के पहल पर इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, ताकि टॉपरो के मार्गदर्शन से ज्यादा से ज्यादा छात्र- छात्राएं यूपीएससी में उत्तीर्ण हो सकें और भारत निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें. वहीं जिले के एसएसपी ने बताया कि ऐसे कई छात्र- छात्राएं कार्यालय में आकर यूपीएससी की तैयारी को लेकर पूछताछ करते हैं, इसलिए इस तरह के वर्कशॉप का आयोजन किया गया है. जहां बच्चे अपनी जिज्ञासा के अनुरूप सवाल- जवाब कर सकें. उन्होंने इस कार्यशाला के माध्यम से बच्चों को लाभ उठाने की अपील की. वहीं कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे छात्रों ने एक बेहतर अनुभव बताया और कहा इस वर्कशॉप से मिले अनुभव से तैयारियों में काफी मदद मिलेगी.