जमशेदपुर (Rajesh) सामाजिक संस्था वीर युवा सेना जमशेदपुर के ग्रामीण क्षेत्र परसुडीह में पानी- बिजली और सड़क के बदहाली के खिलाफ सोमवार से ही भूख हड़ताल पर बैठे हैं. आज उनके हड़ताल का दूसरा दिन है. मंगलवार को सेना के हड़ताल को समर्थन देने पोटका विधानसभा कांग्रेस प्रभारी पहुंचे और उनकी मांगों को जायज ठहराते हुए सरकार तक उनकी आवाज पहुंचाने का भरोसा दिलाया.


उन्होंने कहा कि क्षेत्र में महज 12 घंटे बिजली मिल रही है. अंडरग्राउंड पानी और बिजली पहुंचाने वाली एजेंसियों के कारण क्षेत्र में जलजमाव और सड़के जर्जर अवस्था में आ गया है जिसपर प्रशासन और सरकार को पहल करने की जरूरत है. हालांकि उनके आश्वासन के बाद सेना के सदस्यों ने भूख हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की है. ऐसे में देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या वाकई में प्रशासन और सरकार इस मामले को गंभीरता से लेती है, या फिर से ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है.
