जमशेदपुर/ Afroj Mallick : जमशेदपुर के परसुडीह की कालिंदी बस्ती की दो नाबालिग बहनों के राजस्थान में काम दिलाने के बहाने बेचने के बाद एक बहन किसी तरह भागकर अपने घर पहुंची. सोमवार को परिजन मामले को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान परिजनों ने बागबेड़ा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस उनकी छोटी बेटी को वापस लाने में मदद नहीं कर रही है वहीं बड़ी बेटी को वापस राजस्थान नहीं भेजने पर छोटी बेटी को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. बड़ी बेटी किसी तहर आरोपियों के चंगुल से छुट घर पहुंच गई लेकिन छोटी बेटी अब तक गुजरात में ही है.
राजस्थान से भागकर वापस आई बड़ी बहन ने बताया कि तुलसी कालिंदी और टाईगर ने दोनों बहनों को यह कहा कि वह स्टेशन में काम दिलाएंगे. दोनों को स्टेशन लेकर गए और फिर मुझे और मेरी बहन को नाश्ता दिया. नाश्ता करने के बाद दोनों बहनें बेहोश हो गई. उन्हें होश आया तो वे राजस्थान में थी. पूछने पर बताया कि यही काम है. दो-तीन दिन तक दोनों को बैठाया गया फिर कहा गया कि एक बुजुर्ग आदमी से तुम्हे शादी करना है. किसी तरह घर से रुपये चुराकर पास के स्टेशन पहुंची और वहां से ट्रेन पकड़कर जमशेदपुर वापस लौटी. छोटी बहन अब भी वहीं फंसी हुई है.