जमशेदपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. सामाजिक संस्था प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन, बीएसएसआर यूनियन, और अन्वेषा की ओर से शहर के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा दे रही महिलाओं को सम्मानित किया गया. खासकर वैश्विक त्रासदी के दौर में स्वास्थ्य, सफाई, समाज सेवा और पत्रकारिता के माध्यम से सेवा देने वाली नारी शक्ति को सम्मानित किया गया. सम्मान पाने वालों में जमशेदपुर की वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता, अंतरा बोस, रीमा डे, आमना अली, लाला जबीं, नीला सेनगुप्ता, जूही प्रधान, नंदिता चटर्जी, मौसमी दत्ता, इंदु पात्रा, मधुमिता नंदी, निहारिका सिंह, प्रीति सागर, डॉक्टर जया मोइत्रा, संस्था निवेदिता के साथ बीएसएसआर यूनियन के 10 महिलाओं को एवं इन महिलाओं द्वारा एकमात्र पुरुष सदस्य चंद्रनाथ सरकार को सम्मानित किया गया. इस दौरान संस्थाओं की ओर से पुष्प वर्षा एवं पुष्पगुच्छ देकर सभी का स्वागत किया गया. साथ ही प्रतीक चिन्ह, संस्था द्वारा स्वनिर्मित फैशनेबल मास्क, सैनिटाइजर, पत्रकारिता की ताकत कलम एवं उपहार देकर सभी को सम्मानित करते हुए इन सभी के कार्य को नमन किया गया. इससे पूर्व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद समाजसेवी शेखर डे, नलिनी राममूर्ति सचिव जमशेदपुर ब्लड बैंक, समाजसेवी डॉक्टर विजय मोहन सिंह, समाजसेवी आल्पना भट्टाचार्य, जमशेदपुर ब्लड बैंक के जीएम संजय चौधरी, अधिवक्ता निमिता प्रसाद, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के चेयरमैन पुलक कुमार सेनगुप्ता, डॉक्टर एलबी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के बिंदु पर प्रकाश डालते हुए प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निदेशक अरिजीत सरकार ने कहा, कि सिर्फ आम दिनों में ही नहीं, बल्कि कोरोना काल में महिलाओ की अहम भूमिका रही. मेडिकल वॉर्ड में सेवा देने वाली महिला, सफाई कर्मी से लेकर नर्स, चिकित्सक ने अपना परिवार,जान जोखिम में डाल कर मानव सेवा की, वहीं कलम की ताकत से महिला पत्रकारों ने जन- जन तक खबर पहुंचाने का काम किया. इस अंतरराष्ट्रीय दिवस पर ऐसी महिलाओं को सम्मानित कर उक्त तीनो संस्था गौरांवित महसूस कर रही है. कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपक मित्रा, कुमारेस हाजरा, किशोर साहू, अजीत कुमार भगत, मिहिर कुमार भट्टाचार्य, प्रशांत कुमार शर्मा, तपन कुमार चंदा एवं कमला चंदा की अहम भूमिका रही.
Monday, January 20
Trending
- jamshedpur-robbery-case जमशेदपुर: मानगो में हत्या के बाद बिष्टुपुर में पार्सल बॉय बनकर घुसे अपराधियों ने बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर की लाखों की लूटपाट; पुलिस पर उठे सवाल
- simdega-big-incident सिमडेगा: रफ्तार का कहर; अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा; तीन की मौत, एक गंभीर
- saraikela-accident सरायकेला: दो अलग- अलग सड़क हादसे में दो बाईक सवार हुए घायल; दोनों को किया गया रेफर
- kharsawan-premier-league खरसावां: अर्जुना स्टेडियम में पहली बार शुरू हुआ क्रिकेट प्रीमियर लीग; छः टीमों के बीच होगा मुकाबला
- jamshedpur-ichagarh-mla-welcome जमशेदपुर: सभापति बनाए जाने पर कपाली के झामुमो कार्यकर्ताओ नें दी विधायक को बधाई
- jamshedpur-mango-murder जमशेदपुर: मानगो में पूर्व कांग्रेसी नेता के छोटे भाई की गोली मारकर हत्या; सनसनी
- banka-chandan-sports बांका: चांदन में बीएसपीएल- प्रिमियम क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन; थानाध्यक्ष की तूफानी पारी के आगे सिलजोरी फाइटर नतमस्तक
- saraikela-accident सरायकेला: मागे पर्व देखने जा रहा नाबालिक बाइक से टकराया; दोनो गंभीर