जमशेदपुर (Rajan Singh)


झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन जमशेदपुर का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अपर जिला दंडाधिकारी पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर एके लाल से प्रदेश महासचिव राजीव कुमार तिवारी के नेतृत्व मे मिला. मुलाकात के दौरान तिवारी ने अपर जिला दंडाधिकारी को जमशेदपुर जिला के होमगार्ड जवानों को सरकार के आदेश के आलोक मे सभी अंचल कार्यालय/ प्रखण्ड कार्यालय में प्रतिनियुक्त करने की मांग की.
वहीं जमशेदपुर जिला के पार्किंग स्थलों पर भी होमगार्ड जवानों को प्रतिनियुक्त करने को लेकर अनुरोध किया गया. सभी बातों को सुनने के बाद अपर जिला दंडाधिकारी ने आश्वस्त किया कि जमशेदपुर जिला के सभी होमगार्ड जवानों को ड्यूटी उपलब्ध कराने को लेकर प्रयास करुंगा. इस मुलाकात के दौरान जिला अध्यक्ष हरे कृष्णा सिंह, जिला सचिव सुदर्शन गुप्ता, कार्यकरी अध्यक्ष राकेश यादव उपाध्यक्ष बबन प्रसाद, योगेन्द्र शर्मा, कार्यालय सचिव ओम प्रकाश सिंह, रामनारायण दुबे, मदन चौधरी, अमीत कुमार, गुलशन भट्ट, सुपाई टुड्डु अन्य शामिल थे.
