जमशेदपुर: शहर में दो साल बाद होली का उत्साह चरम पर रहा. दिनभर पूरा शहर होली के रंगों में सराबोर रहा. हर कोई एक दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते नजर आए.
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने भी होली का त्यौहार भाजपा परिवार के साथ मनाया. इस दौरान उनके एग्रीको स्थित आवास परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जहां फगुआ गीतों का आनंद लेते हुए सभी ने एक- दूसरे को अबीर- ग़ुलाल लगाकर होली की बधाई दी.
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि होली का त्यौहार हम सभी के जीवन को रंगों से भर देता हैं. रंगों का यह त्यौहार भाईचारा का भी प्रतीक हैं. जहाँ लोग पुराने गिले- शिकवे दूर कर एक दूसरे के गले लगते हैं. उन्होने राज्य समेत देशवासियों को होली की शुभकामनायें दी.
सरयू राय ने भी जमकर कार्यकर्ताओं संग खेली होली
इधर होली के मौके पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने भी बारीडीह स्थित पार्टी कार्यलय परिसर मे होली का त्यौहार अपने कार्यकर्ताओं के साथ मनाया, इस दौरान वे फगुआ गीतों का आनंद भी लेते नजर आये. भारतीय जनतान्त्रिक मोर्चा के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस दौरान यहाँ मौजूद रहे. सभी ने एक दूसरे को अबीर- ग़ुलाल लगाकर होली की बधाई दी. वहीँ विधायक सरयू राय भी यहाँ फगुआ गीतों का आनंद लेते नजर आये, उन्होने कहा कि विगत दो वर्ष कोरोना की आपदा ने त्योहारों के रंगों को फीका कर दिया था, लेकिन इस वर्ष फिर सभी त्योहारों का आनंद मिलजुल का उठा रहे हैं. उन्होने कहा कि वे प्रार्थना करते हैं कि आगे कभी ऐसी आपदा न आये ताकि सभी त्यौहारों को एक दूसरे के साथ मनाये.