जमशेदपुर: करीब छह महीने से भी अधिक समय तक हिंसा भड़काने के आरोप में सलाखों के पीछे राहनेवाले हिंदुओ को रविवार को बिष्टुपुर स्थित हिंदू पीठ में सम्मानित किया गया. इसमें भाजपा नेता अभय सिंह भी शामिल हुए. बता दें कि अभय सिंह को मामले में मुख्य आरोपी बनाया गया था और उन्हें भी छह महीने से भी अधिक समय तक घाघीडीह केंद्रीय कारा में सजा कटनी पड़ी थी. नवरात्र के ठीक पहले वे जमानत पर रिहा हुए है.
विदित हो कि रामनवमी के विसर्जन जुलूस के बाद किसी असामाजिक तत्वों द्वरा कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर के रामनवमी झंडे में मांस का टुकड़ा बांध दिया गया था, जिसको लेकर साम्प्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी. पुलिस ने भाजपा नेता अभय सिंह को इसके लिए जिम्मेदार मानते हुए उनके साथ किरीब दो दर्जन से भी अधिक हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था. हालांकि बाद में एक- एक कर सभी आरोपियों को जमानत मिलता गया और वे सलाखों से बाहर आते गए, मगर अभय सिंह को दूसरे मामलों में पुलिस द्वारा प्रोडक्शन लिया गया, जिससे जमानत मिलने के बाद भी उन्हें रिहा नहीं किया गया, जिससे शहर में राजनीति उफान मारने लगी.
इधर रविवार को हिन्दूपीठ पहुंचे अभय सिंह ने जमशेदपुर पुलिस और सरकार पर मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को हिन्दू विरोधी करार देते हुए हिंदुओंको एकजुट होकर सरकार से मुकाबला करने की अपील की. उन्होंने बताया कि उन्हें साजिश के तहत सरकार के इशारे पर फंसाया गया था. उन्होंने जमशेदपुर पुलिस से कदमा की घटना के मुख्य साजिशकर्ता के नाम का खुलासा करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि झारखंड में सरकार के ईशारे पर लव जिहाद का खेल चल रहा है. समय रहते हिन्दू जागृत नहीं होंगे तो यह सरकार किसी को भी फंसा सकती है. अब समय आ गया है सरकार। को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए सभी हिंदूवादी संगठन एकजुट हों. इससे पूर्व सभी ने गणेश वंदना की और महाआरती में हिस्सा लिया. इस दौरान हिन्दू पीठ की ओर से वैसे सभी हिंदूवादी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया जिन्हें प्रशासन ने सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के आरोप में सलाखों के पीछे भेजा था.
video
ये रहे मौजूद
सम्मान समारोह में भाजपा नेता अभय सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा, हिन्दू पीठ के अध्यक्ष अरुण सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री प्रकाश दुबे, बीएचपी के संयोजक जनार्दन पांडेय, हिन्दूपीठ के संरक्षक उमेश सिंह, गौरक्षक प्रमुख भीम यादव, भाजपा जिला महामंत्री युवा मोर्चा चंदन चौबे, विहिप कदमा अध्यक्ष रोशन प्रसाद, अनिरुद्ध गिरी दीवपाल विश्वास, शंभू प्रमाणिक, सुरेश छत्री , गोपी प्रमाणिक, राजेश चौबे, भोला लोहार, कन्हैया पांडे, रंजीत पंडित, अजीत सिंह, किशन सिंह, संदीप पांडे, मुकेश मिश्रा, जितेंद्र झा, आनंद साहू, चंदन दास, सोमनाथ सिंह, आलोक सिंह, राहुल कुमार, आदित्य कुमार झा, संजीव पाठक एवं हिन्दूपीठ के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बाईट
अभय सिंह (भाजपा नेता)