जमशेदपुर: रामनवमी विसर्जन जुलूस को लेकर बिष्टुपुर थाना शांति समिति और हिन्दू पीठ और बेली बोधनवाला की ओर से खरकई नदी घाट पर शिविर लगाया गया जिसमें एम्बुलेंस, तैराक, गोताखोर और सुरक्षबलों की तैनाती के साथ श्रद्धालुओं के लिए चाय, पानी, नाश्ता आदि का प्रबंध किया गया था.


विज्ञापन
मालूम हो कि उक्त घाट पर करीब तीस से अधिक लाइसेंसी अखाड़ों का विसर्जन किया जाना है. इसके लिए प्रशासन की ओर से पर्याप्त तैयारी की गई थी. देर रात तक अखाड़ों का आना जारी रहा. वहीं बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश ठाकुर भी दलबल के साथ शिविर में डटे रहे. इसे सफल बनाने में बिष्टुपुर थाना शांति समिति के सदस्य, हिंदू पीठ के अध्यक्ष अरुण सिंह सोमनाथ सिंह, गुरु चरण सिंह, रंजीत सिंह, देवेंद्र सिंह, इम्तियाज खान आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

विज्ञापन