जमशेदपुर: हिन्दूपीठ में तीन दिवसीय गणेश उत्सव का शुभारंभ हो गया है. मंगलवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर पूरे विधि- विधान से पूजा अर्चना की गई जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने शिरकत की और गणपति बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त किया. इनमें मुख्य रूप से पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, आजसू के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी, कांग्रेसी नेता अजय सिंह आदि शामिल थे.
दूसरे दिन यानी बुधवार को हिन्दूपीठ के महिला विंग की ओर से महिलाओं के लिए सांस्कतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें शहर की प्रख्यात गायिका श्रद्धा दास अपनी प्रस्तुति देगी. साथ ही महिलाओं के लिए कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए हिंदू पीठ जमशेदपुर के सुरक्षा प्रमुख सोमनाथ सिंह ने बताया कि हिंदू पीठ जमशेदपुर का यह छठा गणेश उत्सव है. इसका मुख्य उद्देश्य शहर के सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर को आगे बढ़ाना है. उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय उत्सव में तरह- तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. तीसरे और अंतिम दिन सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमें शहर के पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा.
उत्सव को सफल बनाने में संरक्षक अरुण सिंह के साथ प्रकाश दुबे, महिला इकाई की अध्यक्ष कुमकुम सिंह, शिखा श्यामल, शंभू जयसवाल, कपिल हुई, किशोर गोलछा, सीएन बनर्जी, विजय अग्रवाल आदि जुटे हैं.