जमशेदपुर (Sumeet Singh) शुक्रवार को टाटा समूह के संस्थापक जेएन टाटा के 184 वें जयंती के मौके पर हिन्दू पीठ जमशेदपुर की ओर से जमशेदपुर ब्लड बैंक में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जहां पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस एवं भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी ने रक्त दाताओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा, रक्तदान जीवनदान है. इसकी महत्ता लोगों को समझ में आती है, जब किसी परिचित को खून की आवश्यकता पड़ती है. दोनों नेताओं ने हिंदू पीठ जमशेदपुर के प्रयासों की सराहना की. नेटाद्वय ने कहा टाटा साहब की जयंती के मौके पर इससे बढ़िया और नेक कार्य दूसरा कोई नहीं हो सकता. उन्होंने रक्त दाताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया. इससे पूर्व सभी ने टाटा साहब के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया.
वहीं हिंदू पीठ जमशेदपुर के संचालक अरुण सिंह ने रक्त दाताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा, रक्तदान एक ऐसा दान है जिससे किसी की जान बचाई जा सकती है. हिंदू पीठ जमशेदपुर का सदैव प्रयास रहता है कि किसी भी मरीज को समय पर रक्त मुहैया करा उसकी जान बचाई जा सके. इस शिविर की शुरुआत पिछले साल से की गई है. टाटा साहब की जयंती पर इससे नेक कार्य दूसरा कुछ नहीं हो सकता है. इस साल 110 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ जिसे शहरवासियों को जरूरत के वक्त उपलब्ध कराया जाएगा.
रक्तदान को सफल बनाने में हिंदू पीठ युवा अध्यक्ष प्रकाश दुबे, मोहित राज, हिंदू पीठ महिला अध्यक्ष कुमकुम सिंह सोमनाथ सिंह, आलोक सिंह, भीम कुमार, नकुल कुमार, उज्जवल कुमार, चंदन सिंह, राहुल सिंह, शत्रुघ्न कुमार, संजीव कुमार, साधु सिंह, उत्तम कुमार, विजेंद्र सिंह, रूपेश कुमार, जयप्रकाश राव, लालचंद मुखी, अरुण रजक आदि की सराहनीय भूमिका रही.
Reporter for Industrial Area Adityapur