जमशेदपुर (Charanjeet Singh) रक्षाबंधन के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शहर की बहनों की सुरक्षा का संकल्प लेते हुए बड़ी सौगात देने का ऐलान किया है. अपने कदमा स्थित आवास पर अपनी बहनों से राखी बंधवाने के बाद उन्होंने कहा कि टाटा स्टील के सहयोग से शहर में 204 संदिग्ध स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि शहर की बहन बेटियां आधी रात को भी सुरक्षित सड़कों पर निकल सके.
उन्होंने भरोसा दिलाया कि पूरे राज्य की बहनों की सुरक्षा को लेकर सरकार गम्भीर है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बेहतर कार्य कर रही है. राज्य उन्नति और खुशहाली के मार्ग पर तेजी से अग्रसर है. वही मंत्री की तीनों बहनों ने अपने भाई के दिर्घायु होने की कामना की. साथ ही राज्य के सभी भाइयों के खुशहाली की कामना करते हुए अपने भाई के साथ बिताए बचपन के दिनों का साझा किए.