राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर के साकची स्थित कोल्हान के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पताल एमजीएम अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने अस्पताल के सभी वार्डों का जायजा लिया. वहीं मीडिया के सवालों पर स्वास्थ्य मंत्री ने एकबार फिर से स्क्रिप्टेड बयान देते हुए राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग को अस्पताल के प्रति गम्भीर बताया. वैसे अस्पताल परिसर में गंदगी और जलजमाव चीख- चीख कर मंत्री को अपनी दुर्दशा दिखा रही थी.
मंत्री के मीडिया को दिए बयान से ऐसा लग रहा था कि आज के आज पूरे राज्य और एमजीएम अस्पताल की दशा सुधर जाएगी. उन्होंने पहले चरण में अस्पताल के साफ-सफाई को दुरुस्त कराने की बात कही. इसके अलावा 100 बेड का अस्थाई अस्पताल, सिटी स्कैन और एमआरआई मशीनों के इंस्टॉलेशन की भी बात कही. वैसे इसकी तैयारी पिछले एक महीने से चल रही है आपको याद दिला दें, कि बीते दिनों धालभूम एसडीओ ने अस्पताल का निरीक्षण किया था. जहां उन्होंने अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं वाले एमआरआई और सीटी स्कैन मशीन इंस्टॉल होने की बात कही थी.
वहीं मंत्री ने टाटा स्टील के साथ अस्पताल के रखरखाव में मदद मिलने को लेकर वार्ता अंतिम दौर में होने की बात कही. इसके अलावा कोरोना के संभावित तीसरे लहर को लेकर उन्होंने विभाग को पूरी तरह से तैयार बताया और कहा सभी अस्पतालों में मदर- चाईल्ड केयर यूनिट तैयार किए जा रहे हैं. साथ ही बड़े शिशु रोग विशेषज्ञों के साथ करार भी किया जा रहा है. उन्होंने जल्द ही एमजीएम अस्पताल के कायाकल्प होने की बात कही.
Exploring world