जमशेदपुर में राज्य के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के के वैक्सिनेसन अभियान की शुरुआत की. जमशेदपुर के साकची स्थित करीम सिटी कालेज में बने वैक्सीन सेंटर में इसका विधिवत उद्घाटन किया गया. राज्य के 23.98 लाख बच्चों को इस को वैक्सीन से आच्छादित किया जाएगा.
जमशेदपुर के शहरी इलाके में आठ और ग्रामीण इलाकों में दस स्थाई वैक्सीन सेंटर बनाये गए हैं. जहां बच्चों को वैक्सीन दिया जाएगा. पहले दिन पूरे जिले में 20 हजार बच्चों को वैक्सिनेट करने का लक्ष्य तय किया गया है. राज्य के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने सेंटर का फीता काटकर तथा गुब्बारा उड़ाकर इसका उद्घाटन किया. मौके पर जिले के उपायुक्त, धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी समेत जिले के सिविल सर्जन एवं कई अधिकारी मौजूद रहे. जिले के उपायुक्त ने वैक्सिनेसन प्रोग्राम से जुड़े तमाम बारीकियों की जानकारी सभी को दी, साथ ही दूसरे लहर में हुए त्रासदी का मुह दोबारा न देखना पड़े इस कारण से सभी को सतर्क रहने की अपील की. वहीं स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, कि दूसरे लहर की त्रासदी राज्य वासियों ने देखी है और साशन- प्रसाशन ने मिलकर इसके खिलाफ जंग लड़ा और उससे हम उबर पाए.
तीसरी लहर से भी हमे इसी प्रकार से लड़ना है, और वैक्सीन लेते हुए कोरोना प्रोटोकॉल को अपनाते हुए सभी को साथ लेकर चलते हुए कोरोना को हराना है.