जमशेदपुर: हरहरगुट्ट बाजार में श्री श्री सार्वजनिक हरि कीर्तन कमेटी द्वारा आयोजित 24 प्रहर संकीर्तन का सोमवार को धुलट के साथ संपन्न हो गया. सोमवार की सुबह बड़े धूमधाम से नगर भ्रमणकर कर कीर्तन का समापन किया गया.


हरिनाम संकीर्तन के समापन में मुख्य रूप से भाजपा नेता सह समाजसेवी गोविंदा पति, लव कुमार सरदार शामिल हुए. कमेटी द्वारा अबीर गुलाल लगाकर सभी का स्वागत किया गया. गोविंदा पति ने कहा कि हरहरगुट्टू में हरिनाम सकीर्तन लंबे समय से किया जाता रहा है. सकीर्तन करने से गांव, शहर खुशहाल रहते है. संदीप दास, कीर्तन कमेटी के सुशील चंद्र दास और प्रसाद चंद्र पात्रो की देखरेख में तीन दिवसीय अखंड कीर्तन संपन्न हुआ. कीर्तनी मंडली में सदस्य संजय पात्रो, प्रकाश दंडपात, अजीत साहू, संतोष गुप्ता, दिनेश मंडल, बृज गोपाल पाल, वासुदेव दास, जुगल किशोर जायसवाल, करण सरदार, लोबो दास, नंदकिशोर आदि का काफी सहयोग रहा.
देखें video
