जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
इंतजार खत्म हो गया है. शहर वासियों का पिछले दो दशक का सबसे मनपसंद धार्मिक समागम हर हर महादेव संघ की भजन संध्या अंतिम सोमवारी को आयोजित की गई है. परंपरागत ढंग से यह भजन संध्या संघ के बैनर तले संध्या 6.30 बजे से साकची गुरुद्वारा मैदान में आयोजित होगा. इस बार बाबा भोले की भक्ति में भक्तों को लीन करने अपने शहर के पले बढ़े प्रसिद्ध भजन गायक और परम शिव भक्त लखबीर सिंह लक्खा का आगमन हो रहा है.
उनके साथ उनकी पूरी 16 सदस्यीय गायन और वाद्य मंडली रहेगी. पूरा कार्यक्रम पूर्व की भांति ही भव्य ढंग से आयोजित किया जाएगा. साथ ही भोजपुरी गायक मनोज तिवारी भी विशेष रूप से भक्तों को झूमाएंगे. दोनों कलाकारों की मौजूदगी सोने में सुहागा साबित होगी. इसके लिए पूरे साकची गुरुद्वारा मैदान में पक्का पंडाल बनाया गया है, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के लिए बैठने के लिए कुर्सियां रहेगी. भव्य और वृहद स्टेज के साथ प्रवेश द्वार पर बाबा बर्फानी की आकृति लिए विशालकाय बर्फ शिवलिंग का आसन होगा, जहां सर्वप्रथम पूजन के उपरांत कार्यक्रम की शुरुआत होगी और कार्यक्रम का समापन विधिवत आरती के साथ होगा. शनिवार को साकची के एक होटल में संघ के संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले ने पत्रकारों को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए भोग प्रसाद, पेय जल भी उपलब्ध होगा. कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश निःशुल्क होता है. इसके लिए श्रद्धालुओं को संघ द्वारा गेटपास वितरित किया जाता है और उसी पास के आधार पर प्रवेश होगा. उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की, कि वे समय पर संध्या 6:30 बजे के पहले ही अपना स्थान ग्रहण कर ले. दर्शक दीर्घा में अगली कुछ पंक्तियां आरक्षित रहती हैं. श्रद्धालुओं से निवेदन किया कि कार्यक्रम में व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपना पूर्ववत सहयोग प्रदान करें और पूरे आयोजन का उमंग और उल्लास के साथ आनंद लें तथा भोले बाबा की कृपा प्राप्त करें.
कालीमाटी रोड की विद्युतसज्जा होगी आकर्षण का केंद्र
संरक्षक बीबी सिंह ने बताया कि
कालीमाटी रोड पर पंडाल के अलावे विद्युत साज-सज्जा, यातायात परिचालन, अग्निशमन की विधिवत व्यवस्था रहेगी. श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए स्वयं सेवकों की टीम मुस्तैद रहेगी. एहतियाती बंदोबस्त के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है. यह कार्यक्रम भोले बाबा को पूरी तरह समर्पित होगा. उम्मीद है कि श्रद्धालु स्वतः स्फूर्त ढंग से आयोजन को सफल बनाने में पूरे अनुशासन के साथ अपनी सहभागिता देंगे.
*संघ रत्न सेवा अवार्ड सम्मान होगा विशेष*
काले ने बताया कि हर हर महादेव सेवा संघ इस वर्ष समाज में उल्लेखनीय सेवा प्रदान करने के लिए चार लोगों को संघ रत्न सेवा अवार्ड प्रदान कर रहा है. अवार्ड देने की परंपरा भी पिछले एक दशक से चली आ रही है. इस वर्ष चिकित्सा के क्षेत्र में समर्पित मानव सेवा के लिए डॉ एस के मिश्रा, डायन उन्मूलन एवं महिला सशक्तिकरण के लिए पद्मश्री छूटनी महतो, अंधविश्वास उन्मूलन एवं तद संबंधी कानून निर्माण के लिए एक्टिविस्ट की तरह निरंतर सक्रिय प्रेमचंद, श्मशान घाट/ मुक्तिघाट सेवा के लिए स्वर्णरेखा बर्निंग घाट समिति के पदाधिकारी गणेश राव को यह अवार्ड दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व के वर्षों में चिकित्सा क्षेत्र, समाज सेवा, उद्यमिता, लोक गीत गायन, शिक्षा ,विकास, पत्रकारिता, रक्तदान, खेलकूद, बाल विवाह विरोध, जंगल रक्षा, पत्रकारिता, नारी शक्ति आदि के क्षेत्रों में योगदान के लिए डॉक्टर सिद्धू, डॉक्टर बीपी सिंह, दीनानाथ पांडे, डॉ जकारिया, डॉ एसएस रजी, प्रेमलता अग्रवाल, डॉ स्वर्ण सिंह, डॉ अली, गोबिंद दोदराजका, डॉ चंद्रशेखर झा, आरके अग्रवाल, हरि बल्लभ सिंह आरसी, राधेश्याम अग्रवाल, चामी मुर्मू, यमुना टुडू, लखबीर सिंह लक्खा, भरत शर्मा व्यास ,अरुणा मिश्रा, आदि को संघ रत्न सेवा अवार्ड दिया गया है.
देखें video
ये थे उपस्थित
प्रेसवार्ता में हर हर महादेव सेवा संघ के पदाधिकारीयों में संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले, संरक्षक बृजभूषण सिंह, अध्यक्ष सुखविंदर सिंह निक्कू, जितेंद्र चावला, पूर्व अध्यक्ष राजू मारवाह, गुरजीत सिंह संटी, निदीं सिंह, राघवेन्द्र शर्मा, महेंद्र सिंह, पीएन पांडे, संदीप सिंह पप्पू, गोपी आदि उपस्थित थे.