जमशेदपुर: महिलाओं की संस्था “समृद्धि” के तत्वाधान में दो दिवसीय प्री दुर्गापूजा मेला सह हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन टेल्को सबुज कल्याण संघ में 17 व 18 अगस्त को किया जा रहा है. “समृद्धि” की आयोजक शर्मिष्ठा नाग, संदीपा दत्ता, रत्न पात्र डोलोन सेनगुप्ता ने बताया कि महिलाओं के अंदर उद्यमिता को प्रोत्साहन देने हेतु यह आयोजन किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि “समृद्धि” महिलाओं का एक समूह है. इस प्रदर्शनी में जमशेदपुर व कोलकाता की महिलाओं द्वारा तैयार किया हुआ आकर्षक राखी, साड़ी, कुर्ती, हाथ से बने और अनुकूलित आभूषण, चमड़े के बैग, घर की सजावट के सामान सह देश की विभिन्न प्रांतों की हैंडलूम व हस्तशिल्प जो कि एक ही छत के नीचे प्रदर्शित होगा. आयोजकों ने बताया कि मेले से प्राप्त राशि का हिस्सा सामाजिक कार्य जिसमे गरीब बच्चों व ओल्ड एज होम की बुजुर्गो में अनुदान के रूप में दिया जायगा. मेला सह हस्तशिल्प प्रदर्शनी शनिवार व रविवार सुबह 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलेगी. मेला में शर्मिष्ठा नाग, संदीपा दत्ता, रत्न पात्रा, डोलन सेनगुप्ता, मेहुली दास, अर्पिता सरकार, अनिंदिता सूर, मधुरिमा बनर्जी, मौसमी कुमार, सुकन्या घोष रॉय, डालिया बसु रॉय, कल्याणी, निशा कुमार, साथी मित्रा, शंपा, रत्ना, रीना दास, पेट्रियट जॉनसन का योगदान हैं.