जमशेदपुर के गुड़ाबांधा थाना अंतर्गत गुड़ा गांव के असित कुमार मंडल और उनकी पत्नी अंजना मंडल के साथ मारपीट छेड़खानी कपड़े फाड़े जाने का मामला प्रकाश में आया है. घायल असित का एमजीएम अस्पताल में ईलाज चल रहा है. बताया जाता है कि असित मंडल के रैयती जमीन पर
भावेश कुमार मंडल, तृषित मंडल, और प्रसिद्ध कुमार मंडल द्वारा भूमि पूजन किया जा रहा था. विरोध करने पर तीनों ने दोनों पति- पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें दोनों पति- पत्नी घायल हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही गुड़ाबांधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल असित मंडल को ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भिजवाया. वहीं मामले के सभी आरोपी खुले घूम रहे हैं. पीड़ित असित मंडल ने अपना और अपनी पत्नी के सुरक्षा की गुहार लगाते हुए स्थानीय पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया है. असित ने बताया कि उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है.


