जमशेदपुर: मंगलवार को धालभूमगढ़ प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सविता टोपनो की अध्यक्षता में बैठक आहूत किया गया, जिसमें मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास आदि के आद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई. बैठक में दिए गए दिशा निर्देश इस प्रकार हैं
प्रधानमंत्री आवास
प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2020-21, 2021-22 के अपूर्ण आवासों को लेकर संबंधित जन सेवकों को अपने-अपने पंचायत अंतर्गत टैग किया गया तथा सम्बन्धित पंचायत सचिव एवम प्रखंड समन्वयक को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द निर्माणपूर्ण कराने का सख्त हिदायत दिया गया. साथ ही अपने- अपने पंचायतों के आवास लाभुकों को प्रेरित कर यथाशीघ्र अपने आवास को पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया गया.
मनरेगा
सभी रोजगार सेवकों को अपने- अपने पंचायत अंतर्गत शत- प्रतिशत एटीआर अपलोड करने हेतु सख्त निर्देश दिया गया. बैठक में प्रखंड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास, सभी पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, जेई आदि उपस्थित रहे.