जमशेदपुर: 1000 करोड़ के जीएसटी स्कैम मामले में मंगलवार को जीएसटी विभाग ने पांचवी गिरफ्तारी की है. जिसके बाद शहर के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. मंगलवार को जीएसटी विभाग ने शहर के जानेमाने स्क्रैप कारोबारी बबलू जायसवाल उर्फ ज्ञानचंद जायसवाल को गिरफ्तार करके सनसनी फैला दी है. गिरफ्तार कारोबारी पर 50 करोड़ से अधिक जीएसटी घोटाला का आरोप है.
बता दें कि मंगलवार को जीएसटी के अधिकारियों ने ज्ञान जायसवाल को उनके बिष्टुपुर स्थित आवास से हिरासत मे लिया उसके बाद मेडिकल कराने एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे. मेडिकल कराने के बाद स्क्रैप कारोबारी को न्यायालय में प्रस्तुत करने अपने साथ ले गए. वहां से रिमांड पर लेकर विभाग स्क्रैप कारोबारी से पूछताछ करेगी. बता दे कि जमशेदपुर में लगभग 1000 करोड़ जीएसटी घोटाले का मामला उजागर हुआ है, जिसमें विभाग नें अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. इससे पूर्व तीन लोगों को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया था, जबकि दो लोगों को जमशेदपुर से गिरफ्तार किया गया है. इससे पूर्व विभाग ने कारोबारी विक्की भोलोटिया, शिव देवड़ा, अमित गुप्ता और सुमित गुप्ता को गिरफ्तार किया है. इधर जीएसटी अधिकारियों की कार्रवाई के बाद शहर के कई व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. माना जा रहा है कि यह अबतक का सबसे बड़ा जीएसटी घोटाला साबित होने जा रहा है. अभी और भी नाम इस फेहरिस्त में जुड़ सकते हैं. विभाग इसको लेकर गंभीर है और लगातार कारोबारियों के गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है.