जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना इलाके में इन दिनों पुलिस पर बदमाश हावी पढ़ रहे हैं. आए दिन चोरी और छिनतई की घटनाएं बढ़ती जा रही है. ताजा मामले में सोमवार को गोविंदपुर रांची रोड निवासी नवनिर्वाचित जिला परिषद डॉ परितोष कुमार सिंह की माता सुनीति देवी का सोने का चैन बदमाशों ने झपट्टा मारकर छीन लिया और फरार हो गए. घटना सुबह करीब 8:30 बजे की है.
पार्षद परितोष एवं उसकी माता सुनीति देवी ने बताया कि गोविंदपुर राम मंदिर से पूजा कर लौटने के समय घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया है. मेन रोड से जैसे ही अपनी ब्रांच लाइन में घुस रहे थे तभी बिना नंबर की एक बाइक पर खड़े दो लड़कों में से एक लड़के ने कुछ पूछने की कोशिश की. इस दौरान गले में हाथ डाल कर पीछे बैठे लड़के ने चेन झपट लिया और फरार हो गए. घटना के बाद सुनीति देवी चिल्ला चिल्ला कर बदमाशों को रोकने की लोगों से गुजारिश करती रही, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि चेन छिनतई करने के बाद बदमाश रेलवे फाटक क्रॉस करके भाग गए हैं. घटना के बाद परिजन तथा पुलिस गोविंदपुर में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरा को खंगालने में जुट गए हैं. मालूम हो कि रविवार को भी गोविंदपुर में सामुदायिक भवन के पास एक महिला इन बदमाशों का शिकार हुई थी. उस मामले में पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार किया था, हालांकि महिला से भी बदमाशों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. गोविंदपुर क्षेत्र में लगातार बढ़ रही अपराधिक वारदातों को लेकर लोगों का पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ा हुआ है. पार्षद परितोष ने आरोप लगाया है कि गोविंदपुर में 10 दिनों के भीतर लगातार चेन छिनतई की यह पांचवीं घटना है. पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए पार्षद ने कहा कि घटित सभी घटनाओं का अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया, केवल सनहा दर्ज कर खानापूर्ति की जा रही है. इसकी शिकायत एसएसपी से करने की बात उन्होंने कही है.