महामारी के दौर में लगातार दूसरा स्वाधीनता दिवस इस साल भी कोविड प्रोटोकॉल के तहत मनाया जाएगा. इधर जमशेदपुर के इतिहास गोपाल मैदान में 74वें स्वाधीनता दिवस समारोह से पूर्व फुल ड्रेस रिहल्सल किया गया. जिसमें जिला बल, जैप और एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया.
इस दौरान जिले के उपायुक्त और एसएसपी ने परेड का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिया. उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया, कि स्वाधीनता दिवस समारोह के परेड में हिस्सा लेने वाले टुकड़ियों में वैसे जवानों को शामिल किया गया है, जो कोरोना रोधी वैक्सिंग का दोनों डोज ले चुके हैं. साथ ही परेड में हिस्सा लेने से पूर्व सभी का कोरोना जांच कराया गया है. उन्होंने आम लोगों के लिए स्वाधीनता दिवस समारोह का सीधा प्रसारण देखने के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लाइव प्रसारण कराए जाने की व्यवस्था किए जाने की बात कही.
साथ ही आम लोगों से अपील करते हुए कहा, कि जिले के लोगों के सहयोग से फिलहाल जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रित है. लापरवाही के कारण ही इसका फैलाव होता है. ऐसे में आम लोगों से उन्होंने कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करने की अपील की. वहीं जिले में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले कोरोना वॉरियर्स को कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किए जाने की बात उन्होंने कही.
Exploring world