जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
सिखों के आठवें गुरु साहेब श्री गुरु हरिकिशन साहेब जी को 336वें प्रकाश दिहाड़े पर शनिवार को गोपहाड़ी गुरुद्वारा में विशेष कीर्तन दरबार आयोजित किया गया. इसमें खासमहल, परसुडीह इलाके की संगत भी शामिल हुई और अपने जीवंत गुरु, जुगो जुग अटल श्री गुरग्रन्थ साहेब सनमुख होकर शीश निवाया.
सर्वप्रथम सिख स्त्री सत्संग सभा की बीबीयों ने श्री सुखमणि साहेब का पाठ व शब्द गायन किये और संगत को गुरु चरणों से जोड़ा. उसके बाद हर की उसतत वाले भाई मनप्रीत सिंह के जत्थे ने अनमोल गुरवाणी कीर्तन की ऐसी छंटा बिखेरी की उपस्थित संगत गुरु भक्ति में लीन हो गई.
दोपहर साढ़े 12 बजे तक गुरबाणी कीर्तन चला उपरांत गुरु चरणों में सरबत के भले की अरदास की गई और संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इस मौके पर इलाके के होनहार विद्यार्थियों को संगत के सामने सम्मनित किया और उनका हौंसला अफजाई की. इन बच्चों ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा में बेहतर अंक लाकर परीक्षा में उत्तरीण किया है. सम्मानित होने वाले बच्चों में जसप्रीत कौर, रवनीत कौर, तरणदीप कौर, ईशा कौर, गगदीप सिंह, राजवीर सिंह व अन्य शामिल है. इस समागम को सफल बनाने में कमेटी के प्रधान लखविंदर सिंह, चेयरमेन इंदरजीत सिंह उर्फ साब, सचिव सविंदर सिंह, सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी सुखजीत कौर, गोलपहाड़ी यूनिट की प्रधान बीबी परमजीत कौर, ग्रंथी ज्ञानी गुरमीत कौर, त्रिपता कौर, गुरमीत कौर, सिख नौजवान सभा के छोटू, तरण, दीपक, अमन आदि ने सहयोग रहा.
विज्ञापन
विज्ञापन