जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
गोलमुरी क्लब के सामने बिरसानगर जोन नंबर छह में बस्ती वासियों के लिए बन रहे पार्क निर्माण में लगातार भू माफिया आड़े आ रहे थे. जुस्को द्वारा यहां पार्क का निर्माण कराया जा रहा था, जिसका उदघाटन 15 अगस्त को होना था, लेकिन जिसे पिछले कुछ दिनों से भू माफिया काम को बंद करवा दे रहे थे. इसे लेकर वहां बस्तीवासियों और भू माफियाओं के बीच खींचतान हो रही थी.
शनिवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ, जिसके बाद बस्तीवासी एकजुट हो गए. सुबह 10 बजे से ही दोनों ओर से तनाव की स्थिति बनी हुई थी. इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई. तब अंचल अधिकारी अमित श्रीवास्तव, जमशेदपुर अक्षेस और गोलमुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. तब वहां जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया, जिसके बाद शिव सिंह बगान निवासी भू माफिया नागेंद्र श्रीवास्तव व अन्य वहां से भाग खड़े हुए. सीओ ने उन्हें कहा था कि जो बात करनी है थाना में होगी.
इतना सुनते ही वे गायब हो गए. भू माफिया के कुछ लोग पुलिस के हाथ आए तो उन्हें पुलिस साथ ले गई. इसके बाद जिला प्रशासन ने वहां पुनः काम चालू कराया. भू माफियों पर की गई कार्रवाई से बस्ती के लोगों में हर्ष है. स्थानीय लोगों ने इस दौरान प्रशासन जिंदाबाद के नारे भी लगाए. दोपहर करीब तीन बजे तक बस्ती के बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं वहां जुटी हुई थी. मालूम हो की बिरसानगर में जब अतिक्रमण हटाया गया था, तो इसी स्थान से शुरुआत की गई थी.
हाल के दिनों में यहां बस्ती के लोगों के लिए एक पार्क व तालाब का निर्माण कराया जा रहा था. साथ ही सड़क निर्माण भी की जा रही थी. लेकिन भू माफिया इस काम को बार बार रोक लगा दे रहे थे.
video
viedo