जमशेदपुर: भारत के संविधान में समाहित मूल्यों के प्रचार- प्रसार हेतु कोल्हान क्षेत्र में 21 नवंबर से 26 नवंबर तक “घुमंतू पुस्तकालय यात्रा” का संचालन आरंभ युवा मंच, जमशेदपुर द्वारा किया जा रहा है. मंगलवार को इसी क्रम में जमशेदपुर के बाराद्वारी स्थित पीपुल्स एकेडमी +2 विद्यालय परिसर में घुमंतू पुस्तकालय यात्रा पहुंची.
इस यात्रा में विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने काफ़ी दिलचस्पी दिखाई. जहां छात्र- छात्राओं ने विभिन्न तरह की पुस्तकों का अध्ययन किया और विषय वस्तु के बारे में संवाद किया.
इससे पहले विद्यालय के प्राचार्य चंद्रदीप पांडेय एवं सहायक शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा पुस्तकालय की विधिवत् शुरूआत की गई.
पोस्टर भी लगे
इस दौरान संविधान के विषय में जानकारी भी दी गई. कई सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित पोस्टर्स प्रदर्शित किए गए. कलाकार प्रदीप ने अपने हुनर का इस्तेमाल करते हुए पोस्टर बनाए.
संविधान पर चला एक घंटे का संवाद सत्र
दोपहर बाद दो बजे से तीन बजे तक एक विशेष संवाद सत्र आयोजित कर छात्र- छात्राओं के साथ पुस्तकों में उल्लिखित विषय वस्तुओं पर चर्चा की गई, जिसमें काफ़ी बच्चों ने भाग लिया. इस दौरान संविधान की उद्देशिका का सामूहिक पाठ किया गया. इसके बाद संगठन के सदस्य अंकुर ने संविधान के मूल्यों की व्याख्या की. प्राचार्य चंद्रदेव पांडेय ने संविधान की चर्च करते हुए आरंभ युवा मंच का इस आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया.
घुमंतू पुस्तकालय यात्रा कब कहां
ज्ञात हो कि घुमंतू पुस्तकालय यात्रा कल तीसरे दिन यानि 23 नवंबर को घाटशिला कॉलेज, घाटशिला पहुंचेगी. इसी तरह 24 नवंबर को मानव विकास स्कूल, गरूड़बासा (टेल्को), जमशेदपुर में, 25 नवंबर को टाटा कॉलेज, चाईबासा और 26 नवंबर, संविधान दिवस के अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल महाविद्यालय, करणडीह (जमशेदपुर) में घुमंतू पुस्तकालय यात्रा का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा.
ज्ञात हो कि घूमंतु पुस्तकालय को शहर के कई सामाजिक संगठनों, कार्यकर्ताओं, शिक्षाविदों आदि का विशेष सहयोग रहा है, जिनमें गांधी शांति प्रतिष्ठान, भारतीय जन नाट्य संघ, झारखंड जनतांत्रिक महासभा, पीयूसीएल और जनमुक्ति संघर्ष वाहिनी शामिल हैं. मंगलवार को पुस्तकालय यात्रा में विकाश कुमार, अंकुर सारस्वत, प्रियांक, प्रदीप और शशांक शामिल रहे.
Reporter for Industrial Area Adityapur