जमशेदपुर: गायत्री शक्तिपीठ गोलपहाड़ी जमशेदपुर टाटानगर में पांच दिवसीय व्यतित्व परिष्कार आवासीय प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन हो गया. पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बच्चों के व्यक्तित्व विकास, नारी सम्मान, स्वास्थ्य संवर्द्धन बाल संस्कार, नारी जागरण, स्वावलंबन एवं मंत्र का प्रशिक्षण दिया गया.
मुख्य प्रशिक्षक के रूप में ऑफ़लाइन मोड में आचार्य शायन मंडल, संतोष कुमार महतो, तारामती महतो ऑनलाईन मोड में हरिद्वार से डॉ ओपी शर्मा, डॉ गायत्री शर्मा ने बच्चों को प्रशिक्षण दिया.
video
इस संबंध में टाटानगर शाखा के प्रमुख सह प्रांतीय प्रचारक के प्रभाकर राव ने बताया कि उक्त शिविर का उद्देश्य बच्चों में आध्यात्मिक संस्कार का संचार करना और व्यक्तित्व निखार करना था. उन्होंने बताया कि जिस तरह से बुरी संगतियों में आकर बच्चे गलत रास्ते पर जा रहे हैं. इस शिविर के माध्यम से बच्चों का आध्यात्मिक और बौद्धिक विकास होगा और वे सद्गति के मार्ग पर चलेंगे. तभी विश्व का कल्याण होगा और विश्व गायत्री परिवार का उद्देश्य पूरा होगा. उन्होंने बताया कि इस शिविर में न केवल गायत्री परिवार बल्कि जमशेदपुर के आसपास के सुदूर ग्रामीण इलाकों के बच्चों ने भी शिरकत की. उन्होंने गायत्री मंत्र को सभी मंत्रों से श्रेष्ठ बताया और कहा इस मंत्र के जाप से ही विश्व का कल्याण होगा.
बाईट
के प्रभाकर राव (प्रांतीय प्रचारक विश्व गायत्री परिवार)