जमशेदपुर/ Afroj Mallick : जमशेदपुर के आजादनगर थाना अंतर्गत सिटी इन होटल के बाहर गुरुवार रात फायरिंग की घटना के बाद शुक्रवार को भी अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए दिन दहाड़े फायरिंग की. अपराधियों ने मानगो थाना अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर 17 के पास शहजादा उर्फ टांडा पर गोलियां बरसाई. इस दौरान सूचना पाकर पहुंचे टाइगर मोबाइल के जवान पर भी अपराधियों ने गोली चला दी. हालांकि, इस बीच स्थानीय लोगों ने एक अपराधी को दबोच लिया और तीन मौके से फरार होने में सफल रहे.
घायलों को इलाज के लिए तत्काल टीएमएच ले जाया गया जहां शहजादा को मृत घोषित कर दिया गया. शहजादा के सिर पर गोली लगी है. वहीं जवान के छाती में गोली लगी है. उसकी भी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. सूचना पाकर सिटी एसपी टीएमएच पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विशाल मेगा मार्ट के पास चारों अपराधी शहजादा से उलझ गए. इसी बीच एक अपराधी ने अपने पिट्ठू बैग से पिस्टल निकाला और शहजादा पर फायरिंग कर दी. गोली शहजादा को लगी जिससे वह घायल हो गया. शहजादा जान बचाकर गली में भागा तभी अपराधी भी उसके पीछे फायरिंग करते हुए भागे.
इसकी जानकारी पास ही खड़े टाइगर मोबाइल के जवान को दी गई. टाइगर मोबाइल का जवान भी अपराधी के पीछे भागा. इसी बीच गोली जवान को भी लगी. एक गोली शहजादा के सिर पर भी लगी जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा. इसी बीच स्थानीय लोगों ने एक अपराधी को पकड़ लिया.