जमशेदपुर की सामाजिक संस्था गाजुड़ की ओर से बिरसानगर जोन नम्बर 11 के रोड नंबर 4 में 32 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक जनमेंजय सरदार ने उपस्थित सभी बुजुर्गों को संबोधित करते हुए कहा इस संस्था का नाम ही “गाजुड़” है. गाजुड़ का मतलब हुआ गांव से गांव का जोड़ना. इसके साथ ही मानव से मानव को जोड़ने का भी काम किया जा रहा है और बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद भी प्राप्त हो रहा है. कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी मुख्य अतिथि दिलीप प्रसाद ने सभी को संबोधित करते हुए कहा संस्था शिक्षा, कुपोषण और दरिद्रता पर भी काम कर रही है, ताकि उन्हें मूलभूत सुविधा उपलब्ध करा सकें. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के सह संस्थापक स्नेहाशीष राणा ने किया, जबकि संचालन संस्था के जिला अध्यक्ष प्रकाश महतो और धन्यवाद ज्ञापन आनन्द सिंह ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में बिष्णु पाण्डा, कुलदीप सिंह, रबिन सिंह, राजकुमार सिंह, निर्मल महतो, अनुप टोपनो, प्रकाश महतो, अंजु दास,आनन्द सिंह, स्नेहाशीष राणा, मंटु मंडल, शिवानी प्रमाणिक, जिनेट तिर्की, शंभू दास आदि का सहयोग रहा.
video