जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
डिमना चौक से लेकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के बीच में बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के 250 दुकानों को उजाड़ने की तैयारी युद्ध स्तर में चल रही है. सड़क चौड़ीकारण का कार्य आरंभ कर दिया गया है. संवेदक के द्वारा अस्थाई कैंप और गोदाम बनाए जाने लगे हैं. डिमना चौक से लेकर एमजीएम कॉलेज के बीच 50 वर्षों से अपनी जीविका चला रहे 250 दुकानदार अपनी दुकान उजड़ने के भय के साए में जी रहे हैं.
यह वैसे दुकानदार है जो 50 वर्षों से अपनी जीविका चलाते आए हैं. बिना किसी सूचना के अथवा वैकल्पिक व्यवस्था के इन्हे उजाड़ना लगभग तय माना जा रहा है. स्थानीय दुकानदारों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर पूरे मामले की जानकारी दी. विकास सिंह ने रविवार को सभी दुकानदारों से जाकर मिलकर उनकी परेशानी को समझा. दुकानदारों ने विकास सिंह को बताया अचानक बिना वैकल्पिक व्यवस्था के हमें उजाड़ दिया जाएगा, तो हमारे सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी. 50 वर्षों से दो पुस्तों का भरण पोषण इस दुकान से चलते आया है. अब हम जाएं भी तो कहां जाएं,समझ में नहीं आ रहा. हमारी बात कोई नहीं सुन रहा. इस पर भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा सड़क चौड़ीकरण का हम विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन सरकार इन्हें पुराना किताब बाजार, संजय मार्केट सालिनी मार्केट की तर्ज में वैकल्पिक व्यवस्था करें, जिससे इनका जीवन यापन यथार्थ चलते रहे. विकास सिंह ने कहा कि दुकानदारों को वैकल्पिक व्यवस्था कराने के लिए लगातार आंदोलन चलाया जाएगा. पहले चरण में कल सोमवार को उपायुक्त महोदय को मिलकर वैकल्पिक व्यवस्था कराने के लिए ज्ञापन दिया जाएगा. उसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी.