मंगलवार को जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल में जोजोबेड़ा कृष्णा नगर निवासी 18 वर्षीय अभिषेक कुमार की मौत मामले के बाद से ही परिजन आक्रोशित हैं.
विज्ञापन
आपको बता दें कि मंगलवार को जहां परिजनों ने टाटा मुख्य अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ की थी, वहीं बुधवार सुबह बस्तीवासियों ने एकबार फिर से बिष्टुपुर थाने का घेराव कर दिया. आक्रोशित बस्तीवासियों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने और लापरवाह डॉक्टर को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
हालांकि बिदुपुर थाना की ओर से आक्रोशित बस्ती वासियों को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया गया है. परिजन तत्काल इलाज के लिए जमा कराए गए पैसे और लापरवाह डॉक्टर को गिरफ्तार करने की मांग पर डटे रहे.
विज्ञापन