JAMSHEDPUR आइआइएफएल सिक्योरिटी लिमिटेड कंपनी के नाम पर ग्राहकों से डेढ़ करोड़ की वसूली करने वाले बिरसानगर आवासन अपार्टमेंट के आनंद राव को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आनंद की गिरफ्तारी बिरसानगर थाने में दर्ज मामले में की गयी है.

बताया जा रहा है कि इससे पूर्व पहले आनंद राव के खिलाफ साकची, गोविंदपुर और बिष्टुपुर थाने में चार मामले दर्ज हैं. इसका खुलासा एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने सोमवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया. एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने बताया कि आनंद राव ने करीब 150 ग्राहकों से डेढ़ करोड़ रुपये से भी ज्यादा की वसूली आइआइएफएल सिक्योरिटी लिमिटेड के नाम पर की है. कंपनी को आनंद ने 2017 में ज्वाइन किया था. इसके पहले भी उसने इसी तरह की दो कंपनियों में काम किया था. वहां से भी शिकायतें मिलने पर उसे कंपनी से हटा दिया गया था. आनंद राव के बारे में एसएसपी का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी रांची के नामकुम से की गयी है. रांची में वह पहले तो अपने साला के घर पर गया था. उसके बाद वह अपने साढ़ू के घर पर रह रहा था. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के माध्यम से साढ़ू के घर से उसे गिरफ्तार किया है.
