जमशेदपुर: रेलवे के अलावा अन्य सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाने की पुलिस ने किया है. पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजा है. अन्य लोगों की गिरफ़्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.

एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस वार्ता कर कहा कि पूर्व मे बिष्टुपुर थाना मे एक मामला दर्ज कराया गया था. जिसके बाद एक टीम का गठन कर पुलिस ने छानबीन शुरू की. इसके बाद नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले इस गिरोह तक पहुंचने में सफलता मिली. जांच में बोकारो से दो अभियुक्त, एक बंगाल और एक रांची से गिरफ़्तार हुआ है. इन चारों आरोपियों के पास से पुलिस ने इंडियन आर्मी का फेक आईडी कार्ड, मोबाइल, आधार कार्ड, बिना नंबर प्लेट की एक कार जिस पर फर्जी आर्मी का स्टिकर लगा हुआ जप्त किया है. उन्होंने बताया कि आर्मी, रेलवे और अन्य सरकारी विभाग मे नौकरी दिलवाने के नाम पर ये ठगी किया करते थे. एसएसपी ने कहा कि इनके और भी सदस्य है जिनकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस की एक टीम छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही उनकी भी गिरफ़्तारी कर ली जाएगी. फिलहाल इन चारों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. गिरफ्तार जलसाजों में मनीष कुमार उर्फ अभय कुमार, दिनेश कुमार, दीपराज कुमार भट्टाचार्य उर्फ सोनू और संतोष कुमार महली शामिल हैं.
