जमशेदपुर : टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने संस्थापक दिवस पर संस्थापक जेएन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पोस्टल पार्क में शहरवासियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम में निवेश कर रही है. टाटा स्टील यह संभावना भी तलाश रही है कि यहां अन्य किस क्षेत्र में निवेश किया जा सकता है, ताकि इस शहर के साथ टाटा स्टील का जो लगाव है उसे और मजबूत किया जा सके. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील का भविष्य काफी अच्छा है। उन्होंने वैश्विक चुनौतियों को बताया और विश्व स्तर पर हो रहे बदलाव में भारत की भूमिका का भी उल्लेख किया.
उल्लेखनीय है कि तीन मार्च को टाटा स्टील के संस्थापक जमशेद जी नशरवान जी टाटा का 185वां जन्मदिन मनाया जा रहा है. टाटा स्टील ने उनकी जयंती पर टाटा स्टील परिसर समेत उसकी अन्य अनुषंगी कंपनियों, सभी पार्क और पूरे शहर में विद्युत सज्जा की है. तीन मार्च को टाटा स्टील कंपनी परिसर में सुबह नौ बजे टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने संस्थापक जेएन टाटा को श्रद्धांजलि दी। उनके बाद टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने श्रद्धांजलि दी.
इनके अलावा एमडी की पत्नी रुचि नरेंद्रन, टाटा स्टील के पूर्व एमडी स्व. डॉ जेजे ईरानी की पत्नी डेजी ईरानी, टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी, टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक रितुराज सिन्हा और अन्य विभागों के चीफ, यूनियन के नेताओं आदि ने श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान कई विभागों के कर्मचारियों ने मार्च पास्ट भी किया. इसके बाद बिष्टुपुर के पोस्टल पार्क में भी टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, एमडी टीवी नरेंद्रन, वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी, टाटा स्टील यूआईएसएल के एमडी रितुराज सिन्हा, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और अन्य ने श्रद्धांजलि दी.