जमशेदपुर: कल टाटा समूह के संस्थापक जमशेद जी नुशेरवानजी टाटा की जयंती है. इसको लेकर पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. संस्थापक दिवस की पूर्व संध्या पर टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बुधवार को ऐतिहासिक जुबिली पार्क से लाइटिंग का उद्घाटन किया.

इससे पूर्व टाटा समूह के चेयरपर्सन एन चंद्रशेखरन, एमडी टीवी नरेंद्रन, वीपी चाणक्य चौधरी सहित कंपनी के तमाम अधिकारियों ने जुबिली पार्क स्थित टाटा साहब की प्रतिमा पर श्राद्ध सुमन अर्पित किया. इसके साथ ही पूरा शहर रंग बिरंगी रौशनी से नहा उठा. कल यानी थर्ड मार्च को टाटा समूह अपने संस्थापक की जयंती मनाएगा.
इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. बता दें कि संस्थापक दिवस समारोह में हिस्सा लेने चेयरमैन एन चंद्रशेखरन बुधवार को विशेष विमान से जमशेदपुर पहुंच चुके हैं. इस क्रम में उनके द्वारा शहर वासियों को कई सौगातें दी गई है.
