जमशेदपुर: शनिवार को मशहूर स्नैक कैचर मिथिलेश श्रीवास्तव ने एक दुर्लभ प्रजाति के सांप का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है. मिथिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि झारखंड में पहली बार पीले रंग का सांप मिला है. इसकी आंखें लाल है. इसे वुल्फ एलबिनो स्नेक के नाम से जाना जाता है. इसकी विदेशों में कीमत लाखों में है. इस सांप के विष से दवा बनती है.
मिथिलेश श्रीवास्तव ने बताया, कि इसे जमशेदपुर के मतलाडीह निवासी मतलू सरदार के घर से रेस्क्यू किया गया है. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व एक बार उन्होंने सफेद नस्ल के करैत सांप को भी रेस्क्यू किया था. यह दूसरा मौका है जब उन्होंने दुर्लभ प्रजाति के सांप को रेस्क्यू किया है. बता दें कि झारखंड में केवल खनिज सम्पदाओं के लिए ही नहीं, बल्कि यह प्रदेश दुर्लभ प्रजाति के जीव जंतुओं के लिए भी विख्यात है.
बाईट
मिथलेश श्रीवास्तव (स्नैक कैचर)