जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
जमशेदपुर वन विभाग द्वारा पूर्व से निर्धारित पेड़ों को होर्डिंग्स माफियाओं से बंधन मुक्त करने का अभियान शनिवार से शुरू किया गया. इस दौरान पेड़ों पर कील ठोककर लगाए गए होर्डिंग्स को हटाया गया.
बता दें कि पिछले दिनों वन महोत्सस्व के दौरान ही इस अभियान की घोषणा की गई थी, जिसके बाद छह अगस्त से इसकी शुरुआत कर दी गई. साकची के जुबिली पार्क गोलचक्कर के समीप से इसकी शुरुआत की गई. इस दौरान पेड़ों पर कील और तार के सहारे लटकाये गए सभी होर्डिंग को हटाकर उन्हें जब्त किया गया. अभियान का नेतृत्व कर रही जिले की डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने कहा कि पेड़ जीवंत पदार्थ है और इसका संरक्षण करना हमारी जिम्मेवारी है. अभियान के तहत होर्डिंग हटाए गए और नियम के तहत इन सभी पर कार्रवाई भी की जाएगी. वैसे इस तरह की कार्रवाई वन विभाग ने पहली बार शुरू की है, अब देखना है कि डीएफओ का यह रुख कब तक प्रभावी रहेगा.
बाईट
ममता प्रियदर्शी (डीएफओ- जमशेदपुर)