जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
श्री विद्या शक्ति सवर्सम्हय परिवार चेन्नई के द्वारा गुरुजी विजय जी महाराज के निर्देश पर पीड़ित मानवता की सेवा पूरी ऊर्जा के साथ कि गई. अचानक नदी का जल स्तर काफी बढ़ जाने के कारण निचले इलाके में रहने वाले हजारों घरों में बाढ़ का पानी घुसने का कारण लोग गहरी मुसीबत में पड़ गए. इस अवसर पर श्री विद्या शक्ति परिवार देवदूत बनकर लोगों को सेवा करने का कार्य की शरुआत की.
नदी के तलहट में रहने वाले गरीब लोगों के बीच जाकर राहत साम्रगी (चूड़ा, गुड़, पावरोटी) का वितरण किया. कुछ जरूरत मंद परिवारों को प्लास्टिक तिरपाल भी उपलब्ध कराई गई. जब लोगों को खाद्य साम्रगी की जरूरत महसूस होने लगी, महिलाओं तथा छोटे छोटे बच्चे भूख से परेशान होने लगे तो इस समय विद्या शक्ति परिवार टाटानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह किया. इस दौरान छाया नगर, कल्याण नगर, बागुनहातु, बारीडीह, रामनगर जैसे इलाकों में लगभग दो हजार लोगों को खाने का सूखा सामान वितरित कर सेवा का कार्य किया गया. इस अवसर पर पवन अग्रवाल ने बताया परम गुरु जी श्री विजय जी महाराज और सुरेश अग्रवाल (तुतुकोरिन) के मार्गदर्शन में सारे कार्य संपादित किये गए. उन्होंने लोगों से सचेत रहने का आग्रह किया है, तथा पानी कम होने के उपरांत सफाई अभियान चलाते हुए ब्लीचिंग पाउडर का वितरण किये जाने की बात कही. इस कार्य में मनोज गुप्ता, पुरण अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, आशिष अग्रवाल, विमल गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल कदमा, राजेश पसारी, महावीर अग्रवाल सहित काफी संख्या में विद्या शक्ति परिवार के सदस्य शामिल थे.