जमशेदपुर (charanjeet singh)
स्वर्णरेखा व खरकई नदी के जलस्तर में धीरे-धीरे कमी देखी जा रही है. रविवार को उपायुक्त द्वारा प्रभावित जलमग्न क्षेत्रों में राहत कार्य में सहयोग हेतु 8 अतरिक्त पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
उपायुक्त द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री एवं पेयजल के आवश्यक इंताजम किये जाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही जिन जलमग्न क्षेत्रों में पानी धीरे धीरे कम हो रहा है, वहां तत्काल साफ-सफाई कार्य शुरू करते हुए ब्लीचिंग पावडर छिड़काव का निर्देश दिया गया है.
जानें किस क्षेत्र में किसकी हुई प्रतिनिक्ति
1. बागबेड़ा क्षेत्र-
अमित कुमार श्रीवास्तव, अंचल अधिकारी, जमशेदपुर, 9471728344
सतीश चंद्र सिंकू, प्रभारी पणन सचिव, कृषि बाजार समिति, 7903858200
2. जुगसलाई नगर परिषद
सुमित प्रकाश, कार्यपालक दण्डाधिकारी, धालभूम, 9971289957
निशा कुमारी, कार्यपालक दण्डाधिकारी, धालभूम, 7209585893
3. जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र
संतोष कुमार महतो, कार्यपालक दण्डाधिकारी, धालभूम, 8210355096
ज्योति कुमारी, कार्यपालक दण्डाधिकारी, 7903117604
4. मानगो नगर निगम क्षेत्र
हरीश मुंडा, अंचल अधिकारी, मानगो, 7004507730
रश्मि रंजन, कार्यपालक दण्डाधिकारी, धालभूम, 9304288649
कंट्रोल रूम में भी कर सकते हैं संपर्क
आकस्मिक स्थिति में संपर्क एवं सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में संपर्क किया जा सकता है.
8083632535, 0657-2440111, 0657-2221717, 8987510050, 9431301355