जमशेदपुर: शुक्रवार देर शाम बोड़ाम थाना अंतर्गत डिमना लेक के समीप अपराधियों ने स्कूटी सवार आशुतोष ओझा उर्फ अंशु को गोली मार दी. घटना के बाद आशुतोष के साथी उसे घायल अवस्था में एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया है. हालांकि अंशु की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार आशुतोष को पीठ में गोली लगी है, जो कंधे के पास से आर- पार हो गई है. बताया जा रहा है कि अंशु अपने दोस्त मंगल के साथ डिमना डैम घूमने गया था. लौटते समय आशुतोष स्कूटी के पीछे बैठा था. अलकतरा फैक्ट्री के पास घाटी में पीछे से गोली चलने की आवाज आई और देखा कि आशुतोष की पीठ से खून बहने लगा. फायरिंग करने वाले युवक डिमना चौक की ओर भाग निकले. इसके बाद आशुतोष को काली मंदिर मार्ग से अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना मिलने पर साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा और डीएसपी मुख्यालय- 1 भोला प्रसाद टीएमएच पहुंचे. उन्होंने घायल आशुतोष से पूछताछ की. हालांकि, पुलिस अभी तक इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है कि गोली चली है या नहीं. घायल आशुतोष ओझा बासुकीनाथ में हुए अमरनाथ सिंह हत्याकांड का मुख्य गवाह है. उसी के बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था. आशंका जताई जा रही है कि यह हमला उसी केस से जुड़ा हो सकता है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और फायरिंग के पीछे की वजहों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. मालूम हो कि आशुतोष पूर्व में पत्रकारिता से जुड़ा था और कई स्थानीय चैनलों में काम कर चुका है. हाल के दिनों में उसने अलग राह चुन लिया है.