जमशेदपुर (Rajan) मानगो थाना अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर 14 स्थित आयशा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने आए युवक की बाइक में गुरुवार की रात अचानक आग लग गई. पेट्रोल पंप पर इस तरह आग लगने से भगदड़ मच गई. आस पास के लोग इधर–उधर भागने लगे.
विज्ञापन
उधर घटना की सूचना पुलिस और दमकल कर्मियों को दी गई. सूचना पाकर दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई. हालांकि, दमकल आने से पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया था, जिससे बड़ी घटना होने से टल गई. बताया जाता है कि एक युवक पेट्रोल भरवाने पंप पर आया था. पंप कर्मी जैसे ही पेट्रोल भरने लगा इतने में बाइक में आग लग गई. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
देखें video
विज्ञापन