जमशेदपुर: रविवार की सुबह सीताराम डेरा थाना क्षेत्र के बाराद्वारी कुम्हार पाड़ा शनि मंदिर के पास सुनील कुमार के इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे गोदाम को अपने आगोश में ले लिया. उधर सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई, हालांकि समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.

गोदाम के मालिक सुनील कुमार ने बताया कि वह उषा इंटरप्राइजेज नाम से एक कंपनी चलाते हैं. घर के निचले तले में उनकी कंपनी का गोदाम है. रविवार की सुबह उनके गोदाम में ऐसी, पंखा और कूलर आया था. सुबह 8:00 बजे सामान रखवाने के बाद वे सब्जी लेने चले गए. थोड़ी देर बाद ही घर से फोन आया कि गोदाम से धुंआ निकल रहा है. भागते हुए वहां पहुंचे और देखा कि गोदाम में आग लग चुकी है. उसके बाद उन्होंने अग्निशमन विभाग को सूचित किया. सुनील के अनुसार आग से लगभग 25 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है. फिलहाल आग पर काबू पाने की कवायद जारी है, उसके बाद ही पता चल सकेगा कि इससे कितने का नुकसान हुआ है.
देखें video

Reporter for Industrial Area Adityapur