जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम सामने आ गए हैं. शनिवार को संपन्न हुए मतगणना के बाद जमशेदपुर के छः में से चार सीटों पर झामुमो ने कब्जा बरकार रखा है. वहीं कांग्रेस को दो सीटों का नुकसान हुआ है.
शनिवार को संपन्न हुए मतगणना के बाद बहरागोड़ा विधानसभा सीट से झामुमो के समीर कुमार मोहंती ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी को 17796 मतों से पराजित किया है. वहीं घाटशिला सीट से झामुमो प्रत्याशी रामदास सोरेन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के बाबूलाल सोरेन को 21974 मतों से हराया. इसी तरह पोटका विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार ने भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर मीरा मुंडा को 27093 मतों से हरा दिया. वहीं जुगसलाई विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आजसू के रामचंद्र सहिस को 43125 मतों से पराजित किया. इसी तरह जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के डॉक्टर अजय कुमार को 43460 मतों से हराया. जबकि जमशेदपुर पश्चिम से जदयू प्रत्याशी सरयू राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के बन्ना गुप्ता को 8100 मतों से पराजित किया.