जमशेदपुर (Afroz Mallik) आजाद नगर ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 3 ग्रैंड मर्कज हॉल के समीप राइट स्टेप वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा फिक्र ए मुआसरा कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें कहां गया इस वक्त समाज में हो रही बुराइयां खास कर नाबालिक बच्चों द्वारा रैश ड्राइविंग एवं नशे के पदार्थ खास कर ब्राउन शुगर का सेवन करने से हो रहे नुकसान के ऊपर रोशनी डाली गई.
वक्ताओं ने इन सब बुराइयों से समाज में फैल रहे बुराई अथवा इन्हें कैसे रोका जाए इन पर अपने अपने विचार रखें। सभा के द्वारा वहां मौजूद सभी लोगों को यह हिदायत दी गई, कि अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने ना दें, एवं अपने बच्चों पर खास नजर रखें कि वह किस जगह जा रहे हैं और किनके साथ उठ बैठ रहे हैं. सभा में मौजूद सभी नौजवानों से यह शपथ दिलवाई गई, कि वह किसी तरह के भी नशे के करीब नहीं जाएंगे और सड़क पर गलत तरीके से अपने वाहन नहीं चलाएंगे. साथ ही क्षेत्र में हो रहे अवैध रूप से नशीले पदार्थों की बिक्री की जानकारी हासिल कर उसे पुलिस द्वारा पूरी तरह से रुकवाने का कार्य किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सैफुद्दीन असदक, मुफ्ती तौसीफ रजा मिसबाई, उमर सल्फी एवं मुफ्ती सरवर नदीम, राइट स्टेप वेलफेयर फाउंडेशन के सरपरस्त नौशाद बबलू, अध्यक्ष हाजी सद्दाम हुसैन, उपाध्यक्ष दानिश अहमद, सचिव वसीम हसन राजा सहित क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक कई राजनीतिक दलों के नेता गन क्षेत्र के समाजसेवी एवं नौजवान युवक मौजूद थे.