जमशेदपुर: बुधवार को जमशेदपुर के साकची बाजार स्थित कपड़े की दुकान फैशन वर्ल्ड अचानक आग लग गई. दुकान से धुआं उठते देख आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया. वैसे आग लगने की सूचना मिलते ही बाजार में अफरातफरी मच गई. दूसरे दुकानदार परेशान हो गए.
दुकानदार अपने स्तर से आग बुझाने में जुट गए. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई. आग लगने की सूचना मिलते ही साकची थाना पुलिस और टाटा स्टील दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया. वैसे गनीमत रही, कि आग ने विकराल रूप धारण नहीं किया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. आग कैसी लगी इसका पता लगाया जा रहा है. संभावना जताई जा रही है, कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है. उधर मामले की जानकारी मिलते ही सिहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका दल- बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. उन्होंने प्रशासनिक चुस्ती और दमकल कर्मियों के प्रयासों की सराहना की. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से बाजार में हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग की.
बता दें कि जमशेदपुर का सबसे महत्वपूर्ण बाजार साकची बाजार है. जहां फुटपाथी दुकानदारों के कारण बाजार में भीड़- भाड़ ज्यादा रहती है. दोपहर का वक्त होने के कारण बाजार में भीड़ कम थी, जिससे दमकल की गाड़ियों को प्रवेश करने में मशक्कत नहीं करनी पड़ी. फिलहाल नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.