जमशेदपुर Rajesh Thakur शहर के चर्चित दंपति पूजा देवी- अमित सिंह मामले में नाटकीय मोड़ आ गया है. बीते 11 जुलाई को पारिवारिक न्यायालय में सुनवाई के दौरान अमित सिंह की ओर से कहा गया कि पूजा की मां सरोज देवी द्वारा शर्त रखा गया था, कि अमित अपना घर पूजा के नाम पर कर दे तो पूजा को वापस ससुराल भेज देगी. यह बात एक स्टिंग ऑपरेशन के द्वारा भी सामने आई है.
सुने ऑडियो
वही दूसरी तरफ CRPC 340 के जवाब के लिए पूजा के वकील ने अपनी मानसिक स्थिति खराब होने का हवाला देते हुए प्रतियुत्तर के लिए समय मांगा है. साथ ही इंटरिम मेंटेनेन्स दिलाने की मांग की. जिसमे अमित के तरफ से कहा गया कि उच्च न्यायालय में सुनवाई के लिए मामला दायर किया जा रहा है, जिसकी प्रति उपलब्ध कराई जाएगी.
वही 12 जुलाई को जमशेदपुर सेशन न्यायालय में पूजा के वकील ने 6 अप्रैल को दायर सीआरपी 340 का जवाब नही दिया इसके विपरीत सिर्फ 21 जून को दायर सीआरपीसी 340 संशोधन का जवाब दाखिल किया. जिसमें अदालत के व्यस्तता के कारण 17 अगस्त को सुनवाई की तारीख मुकर्रर किया गया है.
ज्ञात हो कि यह मामला 2019 का है. जिसमे पूजा कुमारी के मायके वालों ने उनके पति कदमा निवासी अमित कुमार सिंह एवं मां के विरुद्ध 498 ए एवं अन्य धाराओं में कदमा थाने में झूठा मामला दर्ज कराया था. कुछ समय बाद उक्त मामले की सुनवाई सेशन कोर्ट एवं पारिवारिक न्यायालय में शुरू हुई, जिसमें आवेदक एवं उनके गवाहों के बयानों को अलग- अलग न्यायालय द्वारा लिपिबद्ध किया गया. दिए गए बयानों एवं साक्ष्यों में त्रुटि, आशुद्धता एवं मिथ्या प्रतीत होने के साथ- साथ आवेदक के बार- बार बयान बदलने, लिखे- लिखाये, रटे- रटाये बयान जैसा प्रतीत होने के कारण अमित कुमार सिंह के द्वारा CRPC 340 के तहत मामला दर्ज कराया गया था. जिसमें पूजा कुमारी ने 8 जनवरी 2021 को व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग के द्वारा खुद काबुल किया है, कि उन्होंने जहर पिया ही नहीं है तो मेडिकल रिपोर्ट में कहा से आएगा.