जमशेदपुर: मां की चिता की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई, कि एक कलियुगी बेटे ने अपनी पत्नी सास और साले के साथ मिलकर संपत्ति में बंटवारे को लेकर बखेड़ा खड़ा कर दिया और अपने सगे भाई व चाची को मारपीटकर घायल कर दिया. मामला जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नम्बर 11 का है. जहां संपत्ति विवाद को लेकर बड़े भाई ने अपने छोटे भाई और चाची को मारपीटकर घायल कर दिया है. दोनों को ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. जहां दोनों का ईलाज चल रहा है. पिटाई से घायल हुए छोटे भाई मुकेश ने बताया कि दो दिन हुए मां का श्राध्द कर्म समाप्त हुआ है. बड़े भाई राकेश ने अपनी पत्नी बबली देवी साला छोटू, सास एवं मौसियों के साथ मिलकर बंटवारे को लेकर घर में विवाद शुरू कर दिया और आज चाची नीतू देवी और भाई मुकेश को जमकर पीट दिया. फिलहाल दोनों घायलों का एमजीएम अस्पताल में ईलाज चल रहा है. वहीं बिरसानगर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है.

