जमशेदपुर Rajesh Thakur प्राइस डीलर्स एसोसिएशन जमशेदपुर इकाई द्वारा एजीएम हरि पासवान से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा गया. इसके माध्यम से बताया गया कि जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत 182 राशन डीलरों को जून महीने का खाद्यान्न मिलने के बावजूद पॉश मशीन में जून महीना का लॉगइन नहीं दिखाया जा रहा है. जिस कारण आम उपभोक्ताओं को राशन वितरण नहीं की जा सकी है, जिसके चलते राशन डीलरों के गोदाम में अनाज भरे पड़े है. बताया गया कि जुलाई महीना का खाद्यान्न जो मिलने वाला है, उसे रखने की समस्या उत्पन्न हो गई है.

वहीं एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद सिंह ने कहा कि इन समस्याओं को लेकर जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी, विधायक, सांसद को भी जानकारी दी लेकिन इसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जिस कारण आम जनता दुकान आते है, लेकिन मायूस हो कर लौटना पड़ता है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा गरीबों को मिलने वाला अनाज नही मिलने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वही एसोसिएशन के अध्यक्ष कहना है कि अगस्त महीना बीतने जा रहा है, लेकिन सभी पीडीएस दुकानदारों को जुलाई महीना का राशन दिया जा रहा है. पहले से ही गोदाम में जून महीने का अनाज पड़ा हुआ है, जिसे रखने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही अगर समस्या का समाधान नहीं मिलता है तो जिले के उपायुक्त से मिलकर उन्हें अवगत कराया जाएगा.
